नयी दिल्ली : माकपा ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के बैंक खाते के आधार पर उसके खिलाफ मानहानि अभियान चलाया है.
माकपा पोलितब्यूरो ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ नेताओंबिमान बसु और निरुपम सेन के नाम पर खुला एसबीआई खाता उनका निजी खाता नहीं हैं बल्कि मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की पश्चिम बंगाल राज्य समिति का खाता है.
बयान में कहा गया, पश्चिम बंगाल राज्य समिति की ओर से केंद्रीय समिति को भेजे गए खातों के ब्यौरे में एसबीआई खाता पूरी तरह प्रदर्शित है. केंद्रीय समिति द्वारा आयकर विभाग को जमा कराये गये खातों के समेकित विवरण में एसबीआई खातों की राशियां हमेशा शामिल रही हैं.
इसमें कहा गया कि बनर्जी ने पश्चिम बंगाल राज्य समिति के खाते को लेकर माकपा के खिलाफ एक मानहानि अभियान शुरु कर दिया है.पिछले सप्ताह पंचायत चुनाव की एक रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने इन खातों की जांच की मांग करते हुए पूछा था, अब, चोर कौन है?
माकपा के राज्य नेताओं ने तब कहा था कि खातों के बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है. राज्य के वरिष्ठ नेता रोबिन देब ने कहा, यह सब जानते ही हैं कि हमारी पार्टी के फंड में पार्टी के सांसदों, पार्षदों, काउंसिलरों और यहां तक कि कार्यकर्ताओं द्वारा भी धन जमा किया जाता है. इससे हमारी पार्टी को चलाने में मदद मिलती है.