नयी दिल्ली : समूचे उत्तर भारत में कोहरे और शीत लहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर जहां कड़ाके की सर्दी तथा कोहरे की वजह से शनिवार को उत्तर प्रदेश में पांच और पंजाब में दो लोगों की मौत हो गयी है, वहीं पटना में आज इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. साथ ही घने कोहरे की वजह से 70 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है, साथ ही सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. कड़ाके की सर्दी के फिलहाल कम होने के कोई आसार नहीं है.
Advertisement
शीतलहर व कोहरे से उत्तर भारत का जन-जीवन अस्त-व्यस्त, सात मरे, 70 ट्रेनें रद्द
नयी दिल्ली : समूचे उत्तर भारत में कोहरे और शीत लहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर जहां कड़ाके की सर्दी तथा कोहरे की वजह से शनिवार को उत्तर प्रदेश में पांच और पंजाब में दो लोगों की मौत हो गयी है, वहीं पटना में आज इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. […]
दिल्ली में आज इस मौसम का दूसरा सबसे सर्द दिन था. तापमान गिर कर 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था. वहीं अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान कल की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. शहर में 22 दिसंबर को सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जो 4.2 डिग्री सेल्सियस था.
शहर के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जिस वजह से उत्तर की ओर जाने वाली 50 ट्रेनें प्रभावित हुईं. उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में शीत लहर और कोहरे का कहर जारी है. प्रदेश के बारांबकी जिले में कल रात पांच लोगों की मौत हो गयी. जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक होम गार्ड सहित तीन लोगों की बारांबकी के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड से मौत हो गयी. जबकि दो अन्य की कल रात खराब दृश्यता की वजह से हुए एक हादसे में मौत हुई. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान आगरा में रिकॉर्ड किया गया जो 2.8 डिग्री सेल्सियस था.
पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर जारी है और कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसमें हवाड़-काल्का मेल भी शामिल है जो 11 घंटे देरी से चल रही है. एक अधिकारी ने बताया कि जेट एयरवेज की दो और इंडिगो की एक उड़ान को रद्द किया गया है, जबकि अपने निर्धारित समय से पीछे कई उड़ानों के चंडीगढ़ में उतरने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य का सबसे ठंडा स्थान हिसार रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने आज कहा कि राजस्थान भी शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. इस वजह से 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि चार ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द किया गया है. चूरु में तापमान 0.6 डिग्री तक गिर गया, जबकि माउंट आबू में तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप जारी है और केलांग में तापमान माइन 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, उच्च ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों में भंयकर ठंड पड़ रही है और तापमान माइनस 15 और माइनस 22 डिग्री के बीच बना हुआ है. मनाली में न्यूनतम तापमान माइस 3.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कल्पा और उना में माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
झीलों, झरनों, नालों और प्रमुख नदियों की सहायक नादियों सहित पानी के सभी प्राकृतिक स्नेत उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में जम गए हैं, जिससे पन बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement