गुवाहाटी-नई दिल्ली : थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज असम के उन इलाकों में सेना की तैनाती की समीक्षा की जहां एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों ने 70 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी. उन्होंने इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती के ब्लूप्रिंट को भी परखा और जवानों को निर्देश दिया कि उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए.
उन्होंने केंद्र एवं राज्य की खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों से बेहतर तालमेल बिठाने पर भी जोर दिया. गुवाहाटी पहुंचने पर जनरल सुहाग को अभियान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया गया.
थलसेना सूत्रों ने बताया कि उन्हें उग्रवादी संगठनों पर दबाव बनाने के लिए थलसेना के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाइयों के बारे में भी बताया गया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि थलसेनाध्यक्ष आज सुबह यहां पहुंचे और अभियान के साथ-साथ राज्य में सुरक्षा हालात में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.
प्रवक्ता ने बताया कि जनरल सुहाग ने अपने फील्ड कमांडरों को निर्देश दिया कि वे हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अभियान में तेजी लाएं. उन्होंने अभियान पर पूरा ध्यान देने के लिए अतिरिक्त समर्थन का भरोसा भी दिलाया.
जनरल सुहाग ने विभिन्न कमांडरों से मुलाकात की ताकि इलाके में चल रहे अभियान के बाबत उनके विचार जाने जा सकें. इसके बाद उन्होंने अभियान की अगुवाई कर रहे अधिकारियों के साथ राज्य के संकट ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. उन्होंने जवानों को निर्देश दिया कि वे हालात सामान्य करने में राज्य प्रशासन को पूरी मदद करें और उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान भी चलाएं.