नयी दिल्ली: रुपये में गिरावट से जुड़ी चिंता के बीच वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर आर्थिक हालात पर चर्चा की। साथ ही आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव को भी इस समस्या से निपटने की रणनीति पर विचार करने के लिए आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव को बुलाया गया है.समझा जाता है कि चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के साथ रुपये से जुड़ी चिंता और वृहत्-आर्थिक हालात पर चर्चा की.
वह आज अपराह्न सुब्बाराव से मिलने वाले हैं. वित्त मंत्री ने अपनी हालिया वाशिंगटन यात्र के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी जहां उन्होंने भारत में अमेरिकी निवेश आकर्षित करने की कोशिश की.
रुपया डालर के मुकाबले गिरकर 60.005 के स्तर पर पहुंच गया जबकि थोकमूल्य आधारित मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 4.86 प्रतिशत हो गई जो मई में 4.7 प्रतिशत थी. रुपये ने इस महीने डालर के मुकाबले 61.21 तक हल्का हो गया था.