जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन की संभावनाएं तलाशने के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा पीडीपी से की जा रही बातचीत की खबरों के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि वह भगवा संगठन को सत्ता से दूर रखने की खातिर पीडीपी के ‘‘संपर्क में है’’.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सलमान निजामी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी पीडीपी और छह अन्य निर्दलीय विधायकों के संपर्क में है ताकि भगवा पार्टी को गलत तरीकों का इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने से रोका जा सके.’’निजामी ने कहा कि अपने 12 विधायकों के साथ कांग्रेस अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गठबंधन करने को तैयार है ‘‘ताकि जम्मू-कश्मीर को सांप्रदायिक आधार पर बांटने पर तुली सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखा जा सके.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पीडीपी से हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं. हमारा मकसद सांप्रदायिक भाजपा को सत्ता से दूर रखना और राज्य की बेहतरी की खातिर पीडीपी से समन्वय कायम कर काम करना है.’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में सत्ता हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड रही है. निजामी ने कहा, ‘‘यदि मीडिया में आई खबरें सही हैं, तो बेसब्र भाजपा एक तरफ नेशनल कांफ्रेंस से गुपचुप बातचीत कर रही है और एक तरफ पीडीपी को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रही है. कोई भी किसी नेता को बातचीत से नहीं रोक सकता पर पीडीपी को अंतिम निर्णय करना है क्योंकि उन्होंने भाजपा को सत्ता से दूर रखने का वादा कर लोगों से वोट मांगे हैं.’’