21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोडसे की प्रतिमाएं लगाना राष्ट्रीय अपमान : पीएमके

चेन्नई : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल पीएमके ने देश के विभिन्न भागों में नाथू राम गोडसे की आवक्ष प्रतिमाएं स्थापित करने की अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की मांग को आज ‘राष्ट्रीय अपमान’ बताया और राज्य तथा केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वे इसे बडी समस्या बनने से पहले ही रोक दें. […]

चेन्नई : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल पीएमके ने देश के विभिन्न भागों में नाथू राम गोडसे की आवक्ष प्रतिमाएं स्थापित करने की अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की मांग को आज ‘राष्ट्रीय अपमान’ बताया और राज्य तथा केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वे इसे बडी समस्या बनने से पहले ही रोक दें.

पीएमके के संस्थापक एस. रामदास ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘यदि गोडसे की आवक्ष प्रतिमा स्थापित की जाती है तो इससे बडा राष्ट्रीय अपमान नहीं होगा.’’ उन्होंने अनुरोध किया, ‘‘राज्य और केंद्र सरकार को महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे की आवक्ष प्रतिमाएं स्थापित होने से रोकना चाहिए.’’
तमिलनाडु के डिंडिगुल में कल हुई अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक है. इसी बैठक में गोडसे की आवक्ष प्रतिमा लगाने की बात हुई.भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दूवादी संगठनों ने केंद्र के शासकों के ‘‘अप्रत्यक्ष समर्थन’’ से अपने पुराने सपनों को साकार करना शुरु कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें