नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में महिला डॉक्टर पर तेजाब फेंकने वाले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस के अनुसार इस घटना को अंजाम देने में दो लोगों का हाथ था, इनको पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके से गिरफ्तार किया.
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार यह एकतरफा प्यार का मामला है. आरोपियों को पैसे देकर वारदात को अंजाम देने को कहा गया था. इस संबंध में पुलिस ने महिला डॉक्टर के मित्र को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग है.
गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के एक भीड भरे बाजार में दो बाईक सवार ने स्कूटी पर जा रही महिला डॉक्टर पर तेजाब से हमला कर दिया था जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई. घटना के बाद उसे फौरन एम्स में भर्ती किया गया था.
महिला डॉक्टर का एम्स में इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है, पीडिता के चेहरे का दाहिना हिस्सा झुलस गया है और दायीं आंख की रोशनी जा सकती है. पूरा घटनाक्रम पास की सडक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
पुलिस ने आरोपियों के पहचान हेतु फुटेज खंगाला और वारदात के दो दिन बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हमलावरों की तुरंत पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. दोनों बाइक पर सवार थे.