जयपुर: विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सीधी टिप्पणी से बचते हुए कहा कि विहिप व्यक्ति या दल के बारे में टिप्पणी नहीं करती.
वह आज यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. तोगड़िया ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने के मुददे पर कहा, ‘‘विहिप कभी भी किसी व्यक्ति और दल का खुले रुप से समर्थन या विरोध नहीं करती है, जो व्यक्ति और दल विहिप के हिन्दुत्व मुद्दे की मांग का समर्थन करता है, हम उनका समर्थन करते हैं और इन मुद्दों का समर्थन नहीं करने वालों का विरोध करते हैं.’’
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने गुजरात के मुख्यमंत्री के हालिया बयान के बारे में भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा, ‘‘मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम देख रहा हूं, प्रदेश स्तर पर नहीं, इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता.’’ उन्होंने कहा कि विहिप आगामी 29 जुलाई से सांसदों से मिलकर धारा 370 समाप्त करने, कानून के जरिए अयोध्या में श्रीराम मन्दिर का निर्माण करने तथा हिन्दुओं के बच्चों को शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के मुद्दे अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रुप से जो दल इन मुद्दों का समर्थन करेंगे, विहिप उनका समर्थन करेगी और ऐसा नहीं करने वालों का विरोध करेगी. विहिप वोट देने को लेकर कभी मांग नहीं करती और न ही यह इसका विषय है.