अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बयान देकर राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया है कि 2002 में दंगे के दौरान उन्होंने ‘‘बिल्कुल सही काम’’ किया था.इसके साथ ही उन्होंने अपने को ‘‘ हिन्दू राष्ट्रवादी ’’ बताया.
दंगों को लेकर अफसोस होने के बारे में पूछे जाने पर गुजरात के कद्दावर नेता की इस टिप्पणी कि अगर ‘‘ पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाता है’’ तो लोग दुखी हो जाते हैं, की तीखी आलोचना हुयी है और सपा ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुस्लिमों की तुलना पिल्लों से की है.कांग्रेस और सपा ने मांग की कि वह तुरंत देश से माफी मांगे.मोदी की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि इस टिप्पणी से ‘‘ विकृत मानसिकता ’’ प्रदर्शित होती है और यह ‘‘ पूरी तरह से भारत की सोच के खिलाफ है.’’