मुंबई : मुबई एयरपोर्ट से मंगलवार को एक महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के बारे में पुलिस को संदेह है कि पिछले कई सालों से गायब अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की पत्नी पद्मा पुजारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभीतक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि गिरफ्तार महिला पद्मा पुजारी ही है.
गौरतलब है कि पद्मा पुजारी पर नौ साल पूर्व पासपोर्ट बनाने के लिए नकली दस्तावेज दिखाने का एक मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद गिरफ्तार पद्मा को स्थानीय अदालत से जमानत दी गयी थी. उसी समय से पद्मा पुजारी गायब है और आज जिस महिला को पुलिए ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है उसपर पुलिस पद्मा पुजारी होने का संदेह कर रही है. पद्मा पुजारी के उपर इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया है.