नयी दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव में पिछले 25 सालों में पहली बार ‘‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व’’ मतदान रिकार्ड किया जहां पांच चरणों में 66 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और आज अंतिम चरण में हाड कंपा देने वाली ठंड के बावजूद 76 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया.झारखंड में भी विधानसभा चुनाव में भारी मतदान देखने को मिला जहां मतदान का कुल प्रतिशत 66 3 रहा और आज अंतिम चरण में 71 26 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
Advertisement
जम्मू कश्मीर और झारखंड में रिकार्ड मतदान : आयोग
नयी दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव में पिछले 25 सालों में पहली बार ‘‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व’’ मतदान रिकार्ड किया जहां पांच चरणों में 66 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और आज अंतिम चरण में हाड कंपा देने वाली ठंड के बावजूद 76 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया.झारखंड में भी विधानसभा […]
25 नवंबर से शुरु हुए पांच चरणीय मतदान के अंतिम दिन चुनाव उपायुक्त विनोद जुत्शी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ जम्मू कश्मीर में 1987 के बाद पिछले 25 सालों में पहली बार सर्वाधिक मतदान हुआ. यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व मतदान था. चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और भागीदारी वाला रहा जहां मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया.’’ जुत्शी ने बताया कि 1987 के बाद प्रदेश में जो भी चुनाव हुए उनमें मतदान का प्रतिशत इस बार के मुकाबले कम रहा था.
2008 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 61 42 और 2002 में 43 09 प्रतिशत था। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 35 20 फीसदी , वर्ष 2009 के आम चुनाव में 39 67 फीसदी और 2014 के आम चुनाव में 50 23 फीसदी मतदान हुआ था.जुत्शी ने बताया कि जम्मू कश्मीर और झारखंड दोनों ही जगहों पर चुनाव से पूर्व या चुनाव के दिन कोई जनहानि नहीं हुई. जम्मू कश्मीर में पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में तीन जिलों की 20 सीटों पर मतदान हुआ और 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
आतंकवाद पीडित जम्मू कश्मीर राज्य में चौतरफा मुकाबला था जहां सत्तारुढ नेशनल कांफ्रेंस, मुख्य विपक्षी दल पीडीपी, भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को पटखनी देने में लगे हुए थे. उप मुख्यमंत्री ताराचंद तथा उनके चार कैबिनेट सहयोगियों समेत 312 उम्मीदवारों का भाग्य आज मतपेटियों में बंद हो गया.
वर्ष 2000 में बिहार से अलग होने के बाद झारखंड ने भी पांच चरणों में कुल 66 03 फीसदी मतदान के साथ मतदान के पिछले सभी रिकाडरे को तोड दिया. वर्ष 2004 के राज्य विधानसभा चुनाव में 54 2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने बताया, ‘‘ झारखंड में यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है. अंतिम चरण में 71 26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. ’’ अंतिम चरण में दुमका और बरहैत से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सारथ से विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता और बोरियो से ग्रामीण कार्य मंत्री लोबिन हेमब्रोम मुख्य उम्मीदवार थे. जुत्शी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पांच चरणों के चुनाव के दौरान 68 69 लाख रुपये नकद, पांच लाख रुपये मूल्य की शराब, सात लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और पेड न्यूज के 21 मामले पकडे गए.
सिन्हा ने बताया कि झारखंड में कुल 1 17 करोड रुपये नकद, 1 27 करोड रुपये मूल्य की 1 62 लाख लीटर शराब , 70 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ और पेड न्यूज के सात मामले पकडे गए. जुत्शी ने वर्ष 2014 को आयोग के लिए बेहद व्यस्त वर्ष बताया और विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के इतिहास में कभी इतना अधिक मतदान नहीं हुआ..
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement