23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव : सरपंच की गोली मारकर हत्या, दोपहर तक 29.8% मतदान

01:45PM – जम्‍मू में दोपहर 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 01:07 PM- केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में वोट डाला 12: 56 PM- भाजपा नेता लाल सिंह ने कठुआ में किया माताधिकार का उपयोग. 12:30 PM – टीवी रिपोर्ट के अनुसार सोपोर में कांग्रेस सरपंच को आतंकियों ने गोली […]

01:45PM – जम्‍मू में दोपहर 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

01:07 PM- केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में वोट डाला

12: 56 PM- भाजपा नेता लाल सिंह ने कठुआ में किया माताधिकार का उपयोग.

12:30 PM – टीवी रिपोर्ट के अनुसार सोपोर में कांग्रेस सरपंच को आतंकियों ने गोली मार दी है.गोली लगने के बाद उन्होंने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

11:50 AM-जम्‍मू-कश्‍मीर के हिरानगर में सुबह 10 बजे तक 15.13 फीसद मतदान वहीं कठुआ विधानसभा सीट में 10 बजे तक 11.71 फीसद मतदान होने की खबर है.

09 :40 AM- जम्मू के डीसी अजीत कुमार साहू ने बताया कि ठंड के बावजूद भी लोग बड़ी मात्रा में घरों से बाहर निकल रहे हैं. हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. अभी तक हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है.

08: 52 AM -NC के नेता देवेंद्र सिंह राणा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.उन्होंने कहा की मुझे उम्मीद है कि हमारी पार्टी इस चुनाव में अच्छा करेगी.

चुनावों का अंतिम चरण : तेज गति से शुरु हुआ मतदान

जम्मू : कडी सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर में चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण में आज मतदान तेज गति से शुरू हुआ. 20 सीटों पर उपमुख्यमंत्री तारा चंद और चार मंत्रियों सहित 213 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. पूर्व के चार चरणों में खासकर कश्मीर में रिकार्ड मतदान के बाद उम्मीद है कि जम्मू कठुआ और राजौरी जिले की इन सीटों पर लोग बडी संख्या में मतदान के लिए निकलेंगे. तारा चंद और मंत्रियों- शाम लाल शर्मा, रमण भल्ला, मनोहर लाल शर्मा, अजय साधोत्र सहित 213 उम्मीदवार मुकाबले में है.

इस चरण में 18,28,904 मतदाताओं में से 9,59,011 पुरुष और 8,69,891 महिलाएं है. तीनों सीमाई जिले में 2366 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर टिका है क्योंकि 2008 विधानसभा चुनाव में इस इलाके से पार्टी को 10 सीटें मिली थी. कांग्रेस ने पांच, नेकां ने दो, पीडीपी ने एक और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें