19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिदंबरम कल से चार दिन की अमेरिका यात्रा पर

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम कल चार दिन की अमेरिका यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान वह अमेरिकी वित्त मंत्री और उद्योगपतियों से मिलकर भारत में निवेश के संबंध में बातचीत करेंगे. चिंदबरम 9 से 12 जुलाई की इस यात्रा में वालमार्ट एशिया के मुख्य कार्यकारी स्काट प्राइस और बोइंग इंटरनेशनल के अध्यक्ष […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम कल चार दिन की अमेरिका यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान वह अमेरिकी वित्त मंत्री और उद्योगपतियों से मिलकर भारत में निवेश के संबंध में बातचीत करेंगे. चिंदबरम 9 से 12 जुलाई की इस यात्रा में वालमार्ट एशिया के मुख्य कार्यकारी स्काट प्राइस और बोइंग इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेफर्ड डब्ल्यू हिल समेत कई उद्योगपतियों से मिलेंगे.

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया ‘‘वित्त मंत्री अमेरिकी कंपनियों से भारत में विशेष तौर पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश, निवेश बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा की गई पहल और कर संबंधी नीतियों आदि के बारे में बात करेंगे.’’इस दौरान वह वहां 11 जुलाई को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) की बैठक को संबोधित करेंगे. बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान चिदंबरम अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू से भी मिलेंगे. इसके अलावा वह सांसद मैक्स बॉकस और कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिल सकते हैं.

चिदंबरम भारत में विशेष तौर पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र में विदेशी निवेश बढ़ाने का पक्ष लेते रहे हैं. विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा एवं विमानन क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई की सीमा बढ़ा दी है. भारत में मार्च 2017 को समाप्त 12वीं पंचवर्षीय योजना में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के लिए अनुमानित 1,000 अरब डालर के निवेश की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें