जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए करीब 2,000 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था आज सुबह जम्मू आधार शिविर से रवाना हो गया.
पुलिस ने कहा कि 1,974 यात्रियों को लेकर 65 वाहनों का काफिला सुबह करीब 5 बजे भगवती नगर स्थित यात्री निवास से कश्मीर के लिए रवाना हो गया.
उन्होंने बताया कि जत्थे में 1,396 पुरष, 455 महिलाएं और 23 बच्चे हैं. इस जत्थे में 100 साधु भी हैं. आज जत्था रवाना होने के बाद अब तक अमरनाथ दर्शन के लिए जम्मू आधार शिविर से 25,358 यात्री जा चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक कल शाम तक एक लाख से अधिक दर्शनार्थी अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं.