रामेश्वरम, तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसैन्यकर्मियों ने शनिवार रात श्रीलंकाई क्षेत्र के करीब दस नौकाओं समेत कुछ मछुआरों को पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि मछुआरों को तब हिरासत में लिया गया जब वे तलाइमन्नार के करीब मछली पकड़ रहे थे.
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि नौकाओं में कितने मछुआरे थे, हालांकि एक नौका में चार लोग जाते हैं.