22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा आयीं रेखा, और मीडिया के लिए बन गयी खबर

नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज मशहूर अभिनेत्री एवं मनोनीत सदस्य रेखा आयीं. संसद के शीतकालीन सत्र में वह संभवत: पहली बार उच्च सदन में आयीं हैं. राज्यसभा में उनका आना मीडिया के लिए एक खबर बन गया, क्योंकि वह आमतौर पर सदन में नहीं आती हैं. उनका सदन में नहीं पहुंचना भी सुर्खियां बटोर […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज मशहूर अभिनेत्री एवं मनोनीत सदस्य रेखा आयीं. संसद के शीतकालीन सत्र में वह संभवत: पहली बार उच्च सदन में आयीं हैं. राज्यसभा में उनका आना मीडिया के लिए एक खबर बन गया, क्योंकि वह आमतौर पर सदन में नहीं आती हैं. उनका सदन में नहीं पहुंचना भी सुर्खियां बटोर चुका है.
रेखा सदन में उस समय आयीं जब जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब की मांग को लेकर सदन की कार्यवाही को भोजनावकाश के बाद 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया. उन्हें कांग्रेस के राजीव शुक्ला के साथ सदन में आते देखा गया.
सदन में आने के बाद रेखा जब मनोनीत सदस्यों की पंक्ति में बैठीं तो उस समय वह पंक्ति पूरी तरह खाली थी. कुछ देर उन्हें अकेले बैठा देखा गया, कांग्रेस की रजनी पाटिल उनके पास गयीं और दोनों में बातचीत हुई. बाद में जदयू के पवन वर्मा भी उनके पास गये.
बैठक शुरू होने पर सदन में गतिरोध कायम रहा. इस पूरे दौरान रेखा सदन में बैठी रहीं. बाद में बैठक को दोपहर करीब दो बज कर 52 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
गौरतलब है कि रेखा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पिछली संप्रग सरकार के शासनकाल में उच्च सदन में मनोनीत किया गया था. सदन में कुछ सदस्यों ने तेंदुलकर सहित मनोनीत सदस्यों के लंबे समय तक सदन में नहीं आने का मुद्दा भी उठाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें