नयी दिल्ली: कांग्रेस ने संकेत दिया कि कानून मंत्री अश्विनी कुमार का केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहना इस बात पर निर्भर कर सकता है कि कोयला घोटाला मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में आठ मई को होने वाली सुनवाई में चीजें क्या रुख लेती हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘सोमवार को सीबीआई हलफनामा दाखिल करेगी. अदालत को फैसला करने दीजिये. यह अदालत को तय करना है. उन्होंने (अश्विनी कुमार) लगातार यह कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं की है. हमारे लिए उनकी बातों पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं बनता. वह एक प्रमुख अधिवक्ता हैं. अदालत को तय करना है. उसके फैसले का इंतजार किया जाये.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या अश्विनी कुमार को इस्तीफा देना चाहिए, उन्होंने कहा कि कानून मंत्री ने कल एक बैठक में पार्टी के सहयोगियों से कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और इस बात को खारिज कर दिया कि कोई अनुचित काम हुआ है. दीक्षित ने कहा कि कानून मंत्री का यह कहना है कि उनपर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वैसा उन्होंने कुछ नहीं किया है और उन्होंने जो कुछ कहा है वह काफी हद तक स्वीकार्य है.