गाजियाबाद: दंतचिकित्सक दंपति राजेश और नूपुर तलवार ने आज सीबीआई अदालत में नई याचिका दाखिल कर कार्यवाही 20 जुलाई तक टाल देने का अनुरोध किया.
तलवार दंपति ने अपने अनुरोध में कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विभिन्न जांचों की रिपोर्ट संबंधी उनकी याचिका पर अपना फैसला 16 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.
सीबीआई न्यायाधीश श्याम लाल ने आदेश कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया. तलवार दंपति के वकील मनोज सिसौदिया ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तलवार की याचिका पर अपना फैसला 16 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अदालत से 20 जुलाई तक कार्यवाही स्थगित रखने की मांग की.