भोपाल:मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी ने आज मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. राघवजी पर यौन शोषण का आरोप लगा है. यह आरोप उनके बंगले में लगभग तीन साल काम कर चुके एक युवक ने लगाया है. कल रात व्यक्ति हबीबगंज थाने पहुंचा और उसने एक लिखित शिकायत की. उसने आरोप लगाया गया है कि राघवजी उसका यौन शोषण करते हैं.
इस घटनाक्रम के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हुए और फिलहाल पुलिस ने आवेदन जांच में ले लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार संबंधित कर्मचारी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा. इस घटना के बाद मीडिया भी सक्रिय हुआ और कुछ ही देर में राघवजी ने मंत्री पद से त्यागपत्र सौंप दिया. सूत्रों ने कहा कि इस कथित विवादास्पद प्रकरण के सामने आने के बाद भाजपा संगठन ने भी राघवजी से त्यागपत्र देने के लिए कहा. यह मामला कथित तौर पर यौन प्रताडना से जुड़ा बताया जा रहा है हालांकि पुलिस प्रशासन और जिम्मेदार नेता इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.