नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में ई-रिक्शा की गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए सरकार ने गुरूवार को 236 सडकों पर रिक्शा चलाने और उनकी पार्किंग को प्रतिबंधित कर दिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार ने इस संबंध में आज अधिसूचना जारी की है.
नई दिल्ली में 77 सडकों पर बैटरी से चलने वालों वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. इसमें शामिल कुछ रोड हैं.. बारहखंभा रोड, तिलक मार्ग, राजपथ, अशोक रोड, तुगलक रोड, शाहजहां रोड, रफी मार्ग, फिरोज शाह मार्ग, संसद मार्ग आदि. मध्य दिल्ली में नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, मिलिटरी रोड, बाई पास रिंग रोड, आईपी मार्ग और विकास मार्ग सहित 19 सडकों और स्थलों पर ई-रिक्शा परिचालन प्रतिबंधित किया गया है.