नयी दिल्ली : अनिता कौल को विधि मंत्रालय में न्याय विभाग की नयी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है वहीं संगीता गैरोला रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग की नयी सचिव होंगी.
1979 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी अनिता कौल नये पद पर डी के सीकरी की जगह लेंगी जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे.
फिलहाल अपने कैडर में कार्यरत अनिता कौल न्याय विभाग के सचिव के रुप में उच्चतम न्यायालय और 24 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति, इस्तीफे और उन्हें हटाने के मुद्दों को संभालेंगी.
1977 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी संगीता खेल मंत्रालय में युवा मामलों के विभाग की सचिव हैं. वह उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव गुप्ता की जगह लेंगी. गुप्ता उनकी जगह युवा मामलों के विभाग का कामकाज देखेंगे.