भुवनेश्वर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरी में भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने की खातिर 16 जुलाई को ओडिशा जाएंगे.
भाजपा के राज्य अध्यक्ष के. वी. सिंहदेव यहां एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी जी एकदिवसीय दौरे पर ओडिशा आएंगे. उनका एकमात्र कार्यक्रम जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करना और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करना है.’’
सिंहदेव ने कहा कि भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं और प्रत्येक वर्ष अहमदाबाद में आयोजित ‘रथ यात्रा ’ के दौरान ‘चेरा पन्हारा’ (भगवान का रथ खींचना) करते हैं. श्री जगन्नाथ मंदिर के सूत्रों के मुताबिक 16 जुलाई ‘संक्रांति’ का दिन होता है जो भगवान की पूजा का शुभ दिन है.