रायपुर : छत्तीसगढ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में माओवादियों के एक ठिकाने से सुरक्षा बलों ने एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने आज बताया कि माओवादियों के साथ मुठभेड के बाद यह बरामदगी हुई है.
नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ पी शर्मा ने कहा कि यह मुठभेड कल ओरछा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इर्दवया और भट्टेबेडा गांव के बीच के इलाके में हुई. जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ सशस्त्र बल :सीएएफ: और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) का एक संयुक्त दस्ता रायपुर से करीब 350 किलोमीटर दूर अबूझमाड के ओरछा क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहा था.
शर्मा ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के इर्दवया जंगलों के करीब आने की भनक लगते ही माओवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरु कर दी. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से चली गोलीबारी के बाद माओवादी घने जंगलों में फरार हो गए. मुठभेड की जगह की तलाशी लेने पर एक लैपटॉप, एक मोबाइल सेट, एक सोलर पैनल, बैटरियां, नक्सली वर्दी और माओवाद से जुडी सामग्री बरामद की गई.