24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित के नाम का सहारा, स्टार प्रचारक घोषित किया

नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में ‘‘मुख्य प्रचारक’’ होंगी. दीक्षित के सक्रिय राजनीति से दरकिनार किए जाने की खबरों के जवाब में कांग्रेस ने आज यह बात कही. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की जड़ें दिल्ली में गहरी करने वाले नेता के रूप में शीला दीक्षित की पहचान […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में ‘‘मुख्य प्रचारक’’ होंगी. दीक्षित के सक्रिय राजनीति से दरकिनार किए जाने की खबरों के जवाब में कांग्रेस ने आज यह बात कही. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की जड़ें दिल्ली में गहरी करने वाले नेता के रूप में शीला दीक्षित की पहचान रही है. उनके नेतृत्व में पार्टी ने वहां 15 साल तक शासन किया और श्रीमती दीक्षित के कार्यकाल में दिल्ली के विकास के लिए कई अहम कार्य हुए. हालांकि बाद में बनी राजनीतिक परिस्थितियों के कारण वे हाशिये पर चली गयी थीं.

दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने बताया, ‘‘मैंने उनसे मुलाकात की. दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वह सक्रिय रूप से प्रचार करेंगी. इसमें कोई मतभेद नहीं है. वह मुख्य प्रचारक होंगी.’’ बहरहाल उन्होंने यह नहीं बताया कि दीक्षित चुनाव लड़ेंगी अथवा नहीं.
चाको उन खबरों का जवाब दे रहे थे कि 2013 के विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा रहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी घोषणापत्र के लिए मुद्दे तय करने की बैठक में शामिल नहीं हुईं. अगले कुछ महीने के अंदर दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.
राज्य के चुनावों में भाजपा और आप का मुकाबला करने के लिए घोषणापत्र के मुद्दे तय करने और प्रचार की रणनीति बनाने की खातिर तीन दिसंबर को हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे संदीप दीक्षित शामिल नहीं हुए थे जिसमें अधिकतर पूर्व सांसदों, विधायकों, पार्षदों और पार्टी के विभिन्न संगठन के प्रमुखों ने शिरकत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें