मुंबई: शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे द्वारा विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने के बाद इस पद के लिए कांग्रेस एवं राकांपा के बीच मचे घमासान के बीच शिवसेना ने आज कहा कि कांग्रेस को इस पद से वंचित करना अनुचित होगा.
Advertisement
शिवसेना ने कहा, कांग्रेस को विपक्ष के नेता पद से वंचित करना अनुचित
मुंबई: शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे द्वारा विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने के बाद इस पद के लिए कांग्रेस एवं राकांपा के बीच मचे घमासान के बीच शिवसेना ने आज कहा कि कांग्रेस को इस पद से वंचित करना अनुचित होगा. शिवसेना के भाजपा के साथ मतभेद खत्म होने और राज्य […]
शिवसेना के भाजपा के साथ मतभेद खत्म होने और राज्य सरकार का हिस्सा बनने के बाद कांग्रेस और राकांपा की नजरें विधानसभा में विपक्ष के नेता और विधानपरिषद के सभापति पद पर टिकी हैं.शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है, ‘‘कानून के मुताबिक सबसे अधिक विधायक वाली दूसरी बडी पार्टी विधानसभा में विपक्ष के नेता पद का दावा कर सकती है. सवाल यह नहीं है कि कांग्रेस के पांच विधायक अयोग्य ठहराए गए हैं या नहीं.
लेकिन यदि आप (राकांपा) अयोग्य ठहराए जाने को अपने नेता विपक्ष के दावे के औजार के रुप में इस्तेमाल करेंगे तो यह कांग्रेस के साथ नाइंसाफी होगी. ’’पार्टी ने कहा कि राकांपा अक्तूबर में हुए चुनाव के बाद राज्य में खिसककर चौथे स्थान पर चली गयी है अतएव उसे राजनीति में ज्यादा दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement