नयी दिल्ली: साध्वी निरंजन ज्योति के बयान के बाद कांग्रेस सदस्यों द्वारा साध्वी को हटाये जाने की मांग को लेकर कार्यवाही बाधित होती रही इसके विरोध में आज उच्च सदन के भाजपा सदस्य संसद भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और विरोध कर रहे सदस्यों को ‘‘सद्बुद्धि’’ देने के लिए प्रार्थना की.
Advertisement
राज्यसभा बाधित : कांग्रेस सदस्यों के लिए भाजपा सदस्यों ने की ‘‘सद्बुद्धि’’ की प्रार्थना
नयी दिल्ली: साध्वी निरंजन ज्योति के बयान के बाद कांग्रेस सदस्यों द्वारा साध्वी को हटाये जाने की मांग को लेकर कार्यवाही बाधित होती रही इसके विरोध में आज उच्च सदन के भाजपा सदस्य संसद भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और विरोध कर रहे सदस्यों को ‘‘सद्बुद्धि’’ देने के […]
साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा की गयी विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर राज्यसभा में आज चौथे दिन भी गतिरोध जारी रहा और कांग्रेस तथा विपक्षी सदस्यों ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाये जाने और उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग पर हंगामा जारी रखा.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा ‘‘विरोध कर रहे कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों को सद्बुद्धि मिले तथा राज्यसभा में निर्बाध कामकाज हो सके, इसके लिए प्रार्थना करने के उद्देश्य से हम बापू की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री की टिप्पणियों को खारिज करते हुए सदन में बयान दे दिया फिर भी कांग्रेस इस मुद्दे को खत्म नहीं कर रही है जिससे कांग्रेस का अहंकार जाहिर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement