मुंबई : आयकर विभाग की खुफिया शाखा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शहर के उपनगरीय इलाके में स्थित मुंबई मध्य रेलवे स्टेशन के बाहर नकदी की 150 से अधिक थैलियों और दूसरी कीमती चीजों से लदे चार ट्रक जब्त किए.
जब्ती की मात्रा का पता लगाना अभी बाकी है और एनआईए अधिकारी नकदी के स्रोत की जांच कर रहे हैं. आयकर अधिकारियों ने बताया कि एनआईए को मिली पूर्व सूचना के आधार पर कार्रवाई कर कल रात ट्रक जब्त किये गये.
उन्होंने कहा, 150 से अधिक थैलियों से लदे चार ट्रक जब्त किए गए और करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया. सूत्रों के अनुसार हर ट्रक में 15 लोग सवार थे और उनमें लगभग 35 थैलियां थीं. इन थैलियों में कथित तौर पर नकदी और कीमती सामान भरे थे.
आयकर अधिकारियों ने कहा कि अब तक नकदी से भरी 50 थैलियों की छानबीन की गयी है और वह बाकी थैलियों की भी तलाशी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह नकदी हवाला लेन-देन का हिस्सा लगती है जिसे मुंबई से गुजरात ले जाया जाना था. इसमें सवार लोग इन थैलियों के साथ गुजरात जाने वाली एक ट्रेन में सवार होने वाले थे.