नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं कैबिनेट मंत्री आजम खान द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लंगूर कहने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि आजम ने जिस तरह से राहुल गांधी पर टिप्पणी की है, ये निहायत ओछी एवं निंदनीय है और ये उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा कि आज जिस तरह से कानपुर में नगर विकास मंत्री आजम खान ने हमारे उपाध्यक्ष पर टिप्पणी की है, उससे ऐसा लगता है कि आजम को इस बात का एहसास हो चुका है कि समाजवादी पार्टी जिस वोट बैंक को काल्पनिक तौर पर अपना मान बैठी थी वह पूरी तरह खिसक चुका है और वह अपने पुराने घर यानी कांग्रेस पार्टी में वापस लौट गया है.
त्रिपाठी ने कहा कि बार-बार अपनी अशोभनीय भाषा से सुर्खियों में रहने वाले आजम यह कैसे भूल जाते हैं कि व्यक्ति अपनी शालीनता, मर्यादा तथा जनता के विश्वास पर ही महत्वपूर्ण एवं महान बनता है किसी एक मंत्रालय का प्रभारी होने से नहीं.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आजम समाजवादी पार्टी सरकार पर भारी हैं और सरकार उनके सामने बेबस व लाचार है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने बड़बोले मंत्री पर कार्रवाई करें और इस संबंध में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को ध्यान देना चाहिए, नहीं तो उनके लिए भी आजम पहले की ही तरह आस्तीन के सांप साबित हो सकते हैं.