27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी वेबसाइट पर अब भी सपने बेच रहा है सारधा समूह

कोलकाता : सारधा समूह का भले ही सालभर पहले भंडाफोड हो चुका है, लेकिन समूह का वेबसाइट अभी भी जीवित है. इसी वेबसाइट के जरिए गरीबों को प्रलोभन के जाल में फांसकर उनसे चिटफंड योजनाओं में निवेश कराया गया था. वेबसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सारधाग्रुप डॉट बिज’ को अब भी इंटरनेट पर देखा सकता […]

कोलकाता : सारधा समूह का भले ही सालभर पहले भंडाफोड हो चुका है, लेकिन समूह का वेबसाइट अभी भी जीवित है. इसी वेबसाइट के जरिए गरीबों को प्रलोभन के जाल में फांसकर उनसे चिटफंड योजनाओं में निवेश कराया गया था.
वेबसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सारधाग्रुप डॉट बिज’ को अब भी इंटरनेट पर देखा सकता है. वेबसाइट खुलते ही इस पर संदेश आता है ‘सारधा समूह कंपनी देश के बेहतर विकास के लिए नए युग में ले जाता है. हमने हमेशा ही शिक्षा, और सामाजिक सुधार के साथ समुदाय के विकास को महत्व दिया है. हम नैतिक मूल्यों को प्रमुखता देते हैं.’
चिटफंड कंपनी को बंद हुए करीब 20 महीने का वक्‍त हो चुका है. लेकिन इस कंपनी ने खास तौर से ग्रामीण बंगाल से आने वाले लाखों निवेशकों से उनके जीवनभर की कमाई ठग ली. सारधा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन को पिछले साल अप्रैल में कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था.
इस संबंध में पूछे जाने पर सीबीआइ के अधिकारी ने बताया ‘हम इस मामले में जांच करेंगे कि वेबसाइट अब भी कैसे बरकरार है.’ उन्होंने बताया ‘ऐसा संभव है कि वेबसाइट को बनाने वाली एजेंसी को रकम भुगतान किए गए हैं. हमें इस संबंध में पडताल करनी होगी.’
वेबसाइट में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडिशा और नयी दिल्ली में फैले उसके 69 शाखा कार्यालयों का पता और संपर्क नंबर तथा ईमेल आईडी मौजूद है.वेबसाइट के होम पेज के खुलते ही यह संदेश प्रसारित होता है ‘आपने चाहा हमने पूरा किया’ और साथ ही 12 वर्ष पहले शुरु हुए सारधा समूह के बारे में परिचय और उसकी यात्रा का बखान किया गया है.
इसमें समूह द्वारा शुरू की गई कंपनियों का भी ब्योरा है. ये कंपनियां हैं : सारधा कंस्ट्रक्शन, सारधा रियल्टी, लैंडमार्क सीमेंट, सारधा एग्रो, सारधा एड्यूकेशन हब, सारधा टी एस्टेट, सारधा हेल्थ रिजॉर्ट्स, सारधा टुअर्स एंड ट्रवेल्स, सारधा शॉपिंग मॉल और सारधा एक्सपोर्ट्स.
पोंजी योजना की पडताल कर रही सीबीआइ ने मामले में अब तक आठ प्रमुख लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया है, जिनमें सेन तथा मुखर्जी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद श्रृंजय बोस, निलंबित पार्टी सांसद कुमल घोष, पूर्व पश्चिम बंगाल पुलिस महानिदेशक रजत मजूमदार, असमिया गायक सदानंद गोगोई, ईस्ट बंगाल क्लब अधिकारी देबब्रत सरकार और कारोबारी संधीर अग्रवाल शामिल हैं.इन सभी का नाम जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में शामिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें