ढाका: राजधानी के पास स्थिर एक कपड़ा फैक्टरी के करीब 450 श्रमिक दूषित पानी पीकर बीमार हो गए. एक ही फैक्टरी में यह दूसरी घटना है.
स्थानीय पुलिस प्रमुख बदरुल आलम ने बताया कि अशुलिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस फैक्टरी की ओर से मुहैया कराए गए पेयजल को पीने के बाद श्रमिकों को उल्टियां होने लगीं और उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की. श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें ज्यादातर महिलाएं हैं.
आलम ने बताया, ‘‘करीब 450 श्रमिकों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है.’’ उन्होंने बताया कि ज्यादातर को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी मिल गयी. आलम ने कहा कि पुलिस ने कार्यस्थल से पानी का नमूना लेकर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है.