21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक गैस का विकल्प खोजा जाये: करुणानिधि

चेन्नई : केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने करने को मंजूरी देने के एक दिन बाद द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने आज केंद्र से इस मुद्दे का हल निकालने के लिए दाम बढाने के बजाय वैकल्पिक रास्ता खोजने का अनुरोध किया. उन्होंने एक बयान में कहा, केंद्र को प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्पादों […]

चेन्नई : केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने करने को मंजूरी देने के एक दिन बाद द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने आज केंद्र से इस मुद्दे का हल निकालने के लिए दाम बढाने के बजाय वैकल्पिक रास्ता खोजने का अनुरोध किया.

उन्होंने एक बयान में कहा, केंद्र को प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बढोत्तरी की जिम्मेदारी लेनी होगी, मैं जोर देकर कहता हूं कि केंद्र को दाम बढाये बिना विकल्प ढूंढने के लिए आगे आना चाहिए. करुणानिधि ने कहा कि प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने करने और पेट्रोल के दाम बढाने से बिजली की दरें और यूरिया के दाम में बढोत्तरी हो सकती है.

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कल कारण बताते हुए कहा था कि उत्पादन में कमी के बाद गैस के दामों में बढोत्तरी की गई और संकेत दिये कि केंद्र बिजली और खाद इकाइयों को सब्सिडी वाली गैस देने को लेकर कोई फैसला कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें