नयी दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस अशांत पूर्वोत्तर राज्य में उग्रवाद पर काबू पाने में सफलता का श्रेय आर्थिक विकास को दिया है. मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता ने कल शाम यहां इंडिया हाउस में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त जैमिनी भगवती द्वारा आयोजित भोज में कहा, ‘‘आज मैं यह कहते हुए खुश हूं कि हमने उग्रवाद पर लगाम कसी है और यह विकास कार्यों के जरिये हुआ है. विकास सबसे पहले होना चाहिए, इसके बाद शांति खुदबखुद आएगी.’’
इससे पहले संवाददाताओं से बात करते हुए गोगोई ने कहा कि हम ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत युवाओं को रोजगार दिया और योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किये. जनता के समर्थन के बिना कोई उग्रवाद काम नहीं कर सकता. जहां तक कि आज जहां उग्रवाद है, यह केवल क्षेत्र के पिछडेपन के कारण है.
उन्होंने कहा कि भूटान, बांग्लादेश और म्यामां सहित क्षेत्र के पडोसी देशों से बेहतर संबंधों ने उग्रवाद पर काबू पाने में मदद की है. उन्होंने कहा, ‘‘आज राज्य में पर्यटन बढ़ रहा है.’’ गोगोई ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढावा देने के लिए और प्रयास करने की आवश्यकता है. इस भोज में एनआरआई उद्योगपति लार्ड स्वराज पाल और कई अन्य लोगों ने भाग लिया