।।कहा किसी नेता को संकीर्ण नहीं होना चाहिए।।
नयी दिल्ली: उत्तराखंड की आपदा में फंसे लोगों में से केवल गुजरात के लोगों को बचाने संबंधी खबरों पर अप्रत्यक्ष रुप से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि किसी भी नेता को पीड़ित लोगों को बचाते समय संकीर्ण दायरा नहीं रखना चाहिए.
सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान देहरादून हवाईअड्डे पर कल कांग्रेस और तेदेपा के नेताओं के बीच कहासुनी की घटना का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि क्या हमें इस तरह की संकीर्णता दिखानी चाहिए कि आंध्र प्रदेश के सांसद केवल अपने प्रदेश के लोगों को बचा रहे हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उत्तराखंड से मोदी द्वारा 15,000 गुजरातियों को सुरक्षित निकाले जाने की खबरों का जिक्र कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी की बात कर रहा हूं. यदि कोई राष्ट्रीय नेता है तो उसे देश के सभी हिस्सों की चिंता करनी चाहिए.’’ सिन्हा ने कहा कि वह झारखंड से सांसद हैं, इसका यह मतलब नहीं कि वह दूसरे राज्यों के लोगों की अनदेखी करेंगे.
बाद में पीटीआई से बातचीत में सिन्हा ने उत्तराखंड जाने के मोदी के फैसले का बचाव करते किया. हालांकि गुजरातियों को ही बचाने के मोदी के कदम के पक्ष में उन्होंने कोई दलील नहीं दी. सिन्हा ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस के प्रवक्ता को लगता है कि नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड जाना खराब था तो राहुल गांधी ने वहां जाकर इसे और बदतर क्यों किया. मैंने खबरें पढ़ी हैं कि राहुल की यात्रा के कारण अर्धसैनिक बल के एक पूरे शिविर को हटा दिया गया.’’