19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने की उद्धव से मुलाकात

मुम्बई : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र भाजपा इकाई के नेताओं से कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करने और भाजपा शासित राज्यों के सुशासन को रेखांकित करने को कहा. मोदी ने भाजपा की प्रदेश इकाई की कोर कमिटि से कहा, ‘‘भाजपा को मतदाता केंद्रित होना चाहिए. अब हमें लोगों के पास जाना […]

मुम्बई : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र भाजपा इकाई के नेताओं से कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करने और भाजपा शासित राज्यों के सुशासन को रेखांकित करने को कहा. मोदी ने भाजपा की प्रदेश इकाई की कोर कमिटि से कहा, ‘‘भाजपा को मतदाता केंद्रित होना चाहिए. अब हमें लोगों के पास जाना है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार और भाजपा शासित राज्यों में बेहतर प्रशासन के बारे में बताना है.’’भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद मोदी पहली बार महाराष्ट्र आए हैं.

महाराष्‍ट्र में उन्होंने उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की. शिवसेना के लगातार हमलों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे. दरअसल, उद्धव ने मुखपत्र ‘सामना’ में मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर पहले तीखी आलोचना की और फिर सफाई दी थी.

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि शिवसेना ने 15 सीटें जीती थीं. उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हमारी तैयारी इस आंकड़े को पार करने पर होनी चाहिए.’’बैठक से पहले, जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सभी राज्यों में पार्टी की चुनावी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. वह लोकसभा चुनाव और गठबंधन बनाने जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे.

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन हमेशा से मजबूत रहा है. हमारा प्रयास मुम्बई, पुणे और मराठवाड़ा में सीटों पर जीत दर्ज करना है जहां पार्टी 2009 में पराजित हुई थी.’’ प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि मोदी ने सरदार पटेल की ‘एकता की प्रतिमा’ के बारे में बात की जो गुजरात में बनाई जायेगी और यह भी कि किस तरह से देश के सात लाख गांवों से किसानों के इस्तेमालशुदा लोहे को राज्य में प्रतिमा के निर्माण के लिए लाया जायेगा.

बंद कमरे में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी और पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रुडी, पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गोपीनाथ मुंडे, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस, विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे के अलावा विनोद तावड़े आदि मौजूद थे. बैठक में हालांकि नितिन गडकरी मौजूद नहीं थे. गडकरी के करीबी सूत्रों ने बताया कि गडकरी को नर्वे यात्रा के संबंध में वीजा संबंधी साक्षात्कार के लिए दिल्ली जाना पड़ा. ‘‘उन्होंने (गडकरी) औपचारिकताएं पूरी कर ली है और मुम्बई वापस लौट रहे हैं जहां वे मोदी के साथ एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेंगे. मोदी ने राज्य में वर्तमान राजनीतिक स्थिति, पार्टी के संगठनात्मक विषयों और शिव सेना से गठबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की.

बैठक में शामिल होने वाले भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष,संगठन सचिव और महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के कई नेता शामिल हैं. बैठक में अन्य आमंत्रित सदस्यों में पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद पीयूष गोयन, पूर्व सांसद किरीट सोमैया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुधीर मुगन्तीवरी शामिल है. बहरहाल, जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि गाजे बाजे के साथ कांग्रेस की ओर से उत्तराखंड में राहत के नाम पर जो ट्रक भेजा गया था, वह रिषीकेश में खड़ा है क्योंकि ट्रक के चालक को पेट्रोल खरीदने के लिए पैसा नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ इससे कांग्रेस की सही मंशा स्पष्ट होती है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें