बक्सर : बिहार में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना अंतर्गत बरचीनैनीजोर गांव में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
डूमरांव अनुमंडल के पुलिस अधिकारी शिवली नोमानी ने बताया कि बरचीनैनीजोर गांव स्थित लीलाघर बाबा का डेरा में घुसकर हमलावरों ने बीती रात तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि मृतकों में रामशंभू यादव (55), संजय यादव (25) और सुनील यादव (26) शामिल हैं. सभी मृतक आपराधिक प्रवृत्ति के थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.