नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज गुजरात में मुठभेड़ के अन्य मामलों को शामिल करने के लिए इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ हत्या मामले में खुफिया ब्यूरो के विशेष निदेशक राजिन्द्र कुमार के खिलाफ सीबीआई की जांच का दायरा बढ़ाए जाने की मांग की.
कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आईबी अधिकारी कुमार की भूमिका की जांच केवल इशरत जहां मामले तक सीमित नहीं रहनी चाहिए. हरिन पांड्या हत्याकांड , अक्षरधाम आतंकवादी हमले और इस प्रकार की अन्य घटनाओं में भी उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ खुफिया जानकारी न केवल इशरत जहां मामले में दी गयी बल्कि ऐसे कई अन्य मामलों में दी गयी थी.’’
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने 14 जून को गुजरात में इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आईबी अधिकारी की कथित संलिप्तता के खिलाफ सीबीआई के कदम का समर्थन किया था और दावा किया था कि ‘‘उनके खिलाफ ठोस सबूत हैं.’’ सिंह ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘ सीबीआई द्वारा जिस मामले की जांच की जा रही है , उसमें जिस अधिकारी के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं , क्या वह आईबी अधिकारी कानून से उपर हैं. ’’
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा कह चुके हैं कि एजेंसी के पास कुमार को जारी समन के समर्थन में पर्याप्त सबूत हैं. 1979 बैच के मणिपुर त्रिपुरा कैडर के आईपीएस अधिकारी कुमार से इशरत मामले में फिर से पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था.