नयी दिल्ली: उर्वरक मंत्री श्रीकांत जेना ने आज कहा कि आज की दुनिया में सहकारिता माडल, सर्वोत्तम कारोबारी माडल है क्योंकि यह लाभदायकता तथा समुदाय के व्यापक हित के बीच संतुलन बनाता है.
16वीं भारतीय सहकारिता कांग्रेस में समापन भाषण में जेना ने कहा कि सहकारिता माडल में लाभ तथा अपने सदस्यों तथा समुदाय के व्यापक हितों के बीच संतुलन बनाये रखा जाता है और इस लिहाज से इसे आज की दुनिया में सर्वोत्तम कारोबारी माडल कहा जा सकता है. हरित तथा श्वेत क्रांति में सहकारिता की भूमिका को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि सहकारिता अब देश में नीली क्रांति लाने में भूमिका निभा रही है जिससे लाखों मछुआरों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आ रहा है.
इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल ने कहा कि मौजूदा आर्थिक माहौल में सहकारिता के कई सकारात्मक पहलू है. इस बीच, कार्यक्रम में कृषक भारती सहकारिता लि. (कृभको) ने उत्तराखंड राहत कार्य में योगदान के तौर पर मंत्री को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा.