नयी दिल्ली: युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान में स्थिरता के लिए तालिबान से प्रस्तावित वार्ता के बारे में भारतीय अधिकारियों को अवगत कराने के लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत जेम्स डोबिंस आज यहां पहुंचे.
अपने भारतीय समकक्ष एस के लांबा से डोबिंस कल भेंट करेंगे. उन्होंने विदेश सचिव रंजन मथाई से मुलाकात की और इस दौरान समूची अफगान नीत सुलह प्रकिया पर अमेरिकी दृष्टिकोण से अवगत कराया. अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘दूत डोबिंस अफगान में सुलह प्रक्रिया समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.’’ उनके दौरे से एक दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर थे.