Advertisement
मोदी के साथ उद्योगपतियों की ‘निकटता’ के आलोचक हैं गोविन्दाचार्य
नयी दिल्ली : गोविन्दाचार्य ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कुछ उद्योगपतियों की ‘‘निकटता’’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को संदेह से परे होना चाहिए. ‘न्यूज एक्स’ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने साक्षात्कार में चैनल को बताया, ‘‘मोदी को सजग रहना चाहिए. शीर्ष पदों पर […]
नयी दिल्ली : गोविन्दाचार्य ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कुछ उद्योगपतियों की ‘‘निकटता’’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को संदेह से परे होना चाहिए.
‘न्यूज एक्स’ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने साक्षात्कार में चैनल को बताया, ‘‘मोदी को सजग रहना चाहिए. शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को संदेह से परे होना चाहिए. ’’ ऑस्ट्रेलिया में कोयला परियोजना के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गौतम अदाणी को एक अरब डॉलर की राशि के कर्ज को सैद्धांतिक रुप से मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस की ओर से भाजपा पर उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाए जाने को लेकर गोविन्दाचार्य से सवाल किया गया था.
जब उनसे कहा गया कि इस संबंध में दूसरा मत भी है, जो कहता है कि निवेश आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को सही संदेश देना है, गोविन्दाचार्य ने कहा कि इस तरह की निकटता की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि जन संघ के दिनों में भी नानाजी देशमुख ने धन जुटाया था और उनके उद्योगपतियों के साथ करीबी संबंध थे, लेकिन ख्याल रखा गया कि उन्हें इतना निकट आने की अनुमति ना हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement