चेन्नई: तमिलनाडु के सभी बड़े मंदिरों में जल देवता वरुण को खुश करने के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण हो रहा है. दरअसल जयललिता सरकार सूखा प्रभावित राज्य में देवताओं के आशीर्वाद के लिए पूजा करा रही है.
राज्य में पीने और सिंचाई के पानी की कमी को देखते हुए सरकार ने वर्षा के लिए मंदिरों से विशेष प्रार्थना एवं यज्ञनम करने को कहा है. कावेरी नदी पर मेत्तूर बांध में कम जल संग्रह के कारण कुरुवई धान की खेती पर भी असर पड़ रहा है. एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि 18 जून से ही बड़े मंदिरों में विशेष पूजा चल रही है.