नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बारिश प्रभावित उत्तराखंड में केदारनाथ में राहत अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वायु सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के कर्मियों की मौत पर आज दुख व्यक्त किया.
राष्ट्रपति ने एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन को भेजे अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं नायकों के साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना ने मौसम के प्रकोप के मद्देनजर और भीषण संकट के समय जिस तरह हजारों लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने की चुनौती का सामना किया, उस पर मुङो गर्व है. हादसे के बावजूद और फंसे हुए आखिरी तीर्थयात्री को बचाने तक काम जारी रखने का भारतीय वायु सेना का संकल्प भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परंपराओं के अनुरुप है.’’