जयपुर : जयपुर में आज दो अलग- अलग सडक हादसों में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बनीपार्क थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे चालक समेत तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान साजिद (20), इमाम(21), फारुख(17) और जाकिर(15) के रुप में हुई है. जब यह हादसा हुआ उस समय मोटर साइकिल पर सवार सभी युवक दरगाह से अपने घर लौट रहे थे.
सूत्रों के अनुसार एक अन्य घटना में शिवदासपुरा थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक गिरधारी लाल(52) की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक चालक और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.