24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख सपा नेताओं की घेराबंदी करेगी भाजपा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव भले ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति नर्म रुख अपनाते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में उनके खिलाफ सपा प्रत्याशी न खड़ा करे, पर नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सपा प्रमुख की बहू से लेकर भतीजे तक के खिलाफ मजबूत […]

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव भले ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति नर्म रुख अपनाते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में उनके खिलाफ सपा प्रत्याशी न खड़ा करे, पर नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सपा प्रमुख की बहू से लेकर भतीजे तक के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगी. भाजपा सूत्रों के अनुसार सपा प्रमुख की बहू डिंपल यादव के खिलाफ भाजपा फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी और सपा प्रमुख के भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक उमाभारती को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है.

यही नहीं मुलायम सिंह यादव और धर्मेन्द्र यादव के खिलाफ भी भाजपा तगड़ा उम्मीदवार खड़ा करेगी. यूपी से सर्वाधिक सांसद जिताने के तय किए गए टारगेट को हासिल करने के लिए भाजपा नेतृत्व ने यह रणनीति तैयार की है. इसके अनुसार सपा के सभी प्रमुख नेताओं को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए भाजपा हिन्दुत्व की लहर को धार देने वाले अपने नेताओं को चुनाव मैदान में उतारेगी. इसके तहत पार्टी ने मैनपुरी संसदीय सीट मुलायम सिंह यादव, कन्नौज सीट से डिंपल यादव, फिरोजाबाद सीट से अक्षय यादव, बदायूं सीट से धर्मेन्द्र यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार तय कर लिए हैं.

मुलायम सिंह यादव मैनपुरी संसदीय सीट से वर्तमान में सांसद है. जबकि उनकी बहू तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की डिंपल यादव कन्नौज संसदीय सीट से सांसद हैं. सपा प्रमुख के भतीजे धर्मेन्द्र भी बदायूं संसदीय सीट से सांसद हैं और फिर संसद में पहुंचने के लिए इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनकी ही तरह सपा प्रमुख के भाई रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव पहली बार फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में फिल्म अभिनेता राजबब्बर फिरोजाबाद संसदीय सीट से सांसद है, उन्होंने सपा प्रमुख की बहू डिंपल यादव को चुनाव हराकर यह सफलता पायी थी. सपा इस सीट को फिर हासिल करने की इच्छुक है, इसलिए यादव बाहुल्य इस सीट पर रामगोपाल यादव ने अपने पुत्र को चुनाव मैदान में उतारा है.

सपा के लिए यह चारों संसदींय सीटे बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन पर जीत हासिल करने के लिए सपा इन संसदीय क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है. भाजपा नेतृत्व यह जानता है, इसलिए इन चारों सीटों के साथ सपा की डेढ़ दर्जन सीटों पर भाजपा नेतृत्व ने विख्यात लोगों को चुनाव मैदान में उतराने का निर्णय लिया है. संघ के वरिष्ठ नेताओं ने भी यूपी के चुनाव मैदान में हिन्दुत्व को धार देने में महारत रखने वाले इन लोगों को उतारने पर सहमति दे दी है. ऐसे नेताओं में नरेन्द्र मोदी भी हैं. भाजपा नेताओं के अनुसार नरेन्द्र मोदी यूपी की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे ? इसकी घोषणा वह खुद करेंगे. इसके अलावा यूपी की 42 संसदीय क्षेत्रों में नरेन्द्र मोदी के शुरू होने वाले चुनाव प्रचार का अभियान के दौरान वह सपा नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी उम्मीदवारों के नामों को उजागर करेंगे.
।।राजेन्द्र कुमार।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें