नयी दिल्ली: वीरता पुरस्कार से सम्मानित पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हरप्रीत सिंह सिद्धू छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के नक्सल विरोधी अभियानों की अगुवाई करेंगे.
साल 1992 बैच के अधिकारी सिद्धू नए महानिरीक्षक (अभियान) के पद पर जुल्फीकार हसन की जगह लेंगे. छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए अभी 20,000 सीआरपीएफ जवान तैनात हैं. पंजाब पुलिस में फिलहाल आईजी के पद पर तैनात सिद्धू को 2003 में वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था. उन्हें काफी तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी माना जाता है.