चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू की बेटी को फोन पर गालियां देने देने वाले व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है.
महिला व्यापारी दीपा वेंकट की शिकायत पर कल रात अभियांत्रिकी स्नातक रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार वेंकट ने कहा था कि उन्हें लगातार एक मोबाइल नंबर से गालियां एवं धमकी भरे फोन आ रहे थे.
पुलिस ने कहा कि जिस नंबर से फोन आते थे, पहले कदम के रुप में, उसे ब्लाक कर दिया गया है.जांच में पता चला कि यह नंबर तिरुमुल्लैवोयल की एक महिला की है. लेकिन महिला ने बताया कि करीब साल पहले उसका सिमकार्ड खो गया था लेकिन उसने उसकी शिकायत नहीं की. पुलिस ने कहा कि बाद में ईएमईआई नंबर की मदद से यह फोन नंबर कुमार के पास होने का पता चला. उसे कल रात गिरफ्तार किया गया.