नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी महज मीडिया की उपज हैं तथा मीडिया को उन्हें ‘महिमामंडित करने के अपने सफल प्रयास’ के बारे में चिंतन करना चाहिए.
सिंह ने आज उर्दू समाचार पत्र ‘जदीद मरकज’ की ओर से आयोजित उर्दू अखबारों के सम्मेलन में कहा, ‘‘वह (मोदी) मीडिया की उपज हैं. हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और मीडिया में उनको महिमामंडित किया जा रहा है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं मीडिया से कहना चाहता हूं कि मोदी को महिमामंडित करने का जो आपने सफल प्रयास किया है, उसके बारे आपको चिंतन करना चाहिए.’’कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सांप्रदायिकता देश की एकता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. इसका मुकाबला करने की जरुरत है.’’ उर्दू भाषा को बढ़ावा दिए जाने की पैरवी करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘उर्दू सिर्फ मुसलमानों की जुबान नहीं है.
यह कौमी एकता की जुबान है. इसको बढ़ावा देने के लिए सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर प्रयास होना चाहिए.’’ इस मौके पर लोजपा नेता रामविलास पासवान ने कहा, ‘‘देश में सिर्फ अंग्रेजी को महत्व दिया जा रहा है. उर्दू के साथ जो व्यवहार हो रहा है, वही हिंदी के साथ भी किया जा रहा है. हिंदी और उर्दू एक दूसरे की पूरक हैं. दोनों को आगे बढ़ाने की जरुरत है.’’ वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर तथा जदीद मरकज के संपादक हिसाम सिद्दीकी ने भी सरकार से उर्दू को बढ़ावा देने की अपील की.