त्रिचुर: पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को मणपुरम पुरस्कार के लिये चुना गया है. उन्हें लोक प्रशासन में उल्लेखनीय सेवाकार्य श्रेणी के अंतर्गत यह पुरस्कार दिया जायेगा.
विनोद राय त्रिचुर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. पुरस्कारों की घोषणा करते हुए मणपुरम फाइनेंस लि (एमएफएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक वीपी नंदकुमार ने कहा कि मलयालम फिल्म के कलाकार मधु को कला और साहित्य श्रेणी में पुरस्कार के लिये चुना गया है.
उन्होंने कहा कि माधव गाडगिल, जोएस डोमिनिक तथा वी डी साथीसन (विधायक) को पारिस्थितिक तथा पर्यावरण संरक्षण तथा कारोबार में उत्कृष्ट कार्य तथा बेहतर प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले निर्वाचित प्रतिनिधि श्रेणी में पुरस्कार के लिये चुना गया है. पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये और स्मृति चिन्ह दिया जाता है. पुरस्कार 26 जून को दिया जायेगा.