नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण हुई तबाही को आज राष्ट्रीय आपदा करार देते हुए केंद्र से राज्य सरकारों के साथ उचित समन्वय स्थापित करने को कहा ताकि प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास मुहैया कराया जा सके.
भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा, हम उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हुई तबाही पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. हम राज्य सरकारों से उचित समन्वय स्थापित करने और बाढ प्रभावित लोगों को राहत एवं पुनर्वास मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक कदम उठाने की अपील करते हैं . उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए भाजपा सरकार को हर संभव मदद मुहैया कराएगी.
गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष नायडू ने कहा, यह राष्ट्रीय आपदा है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन गृह मंत्रालय के तहत आता है. संसदीय पैनल गृह सचिव से दोनों राज्यों में संकट से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहेगा.