24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया गांधी ने चिन्ता जताई

जायल (नागौर): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूमिगत जलस्तर में तेजी से हो रही गिरावट पर चिन्ता जताते हुए कहा है कि हमारी सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है. उन्होने उम्मीद जताई की कि हमारी सरकार द्वारा शुरु की गई पेयजल परियोजनाओं से एक दिन ऐसा आयेगा जब राजस्थान […]

जायल (नागौर): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूमिगत जलस्तर में तेजी से हो रही गिरावट पर चिन्ता जताते हुए कहा है कि हमारी सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है.

उन्होने उम्मीद जताई की कि हमारी सरकार द्वारा शुरु की गई पेयजल परियोजनाओं से एक दिन ऐसा आयेगा जब राजस्थान को पानी की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि डा मन मोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने सभी वर्गो के क्रान्तिकारी बदलाव के लिए जनहितकारी योजनाएं लागू की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिलाओं को किराये में तीस फीसद छूट देने और जायल में सरकारी कालेज खोलने की घोषणा की.संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी आज यहां 2938 करोड रुपये की लागत वाली राजस्थान ग्रामीण पेयजल एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना का शिलान्यास करने के बाद जनसमूह को सम्बोधित कर रही थी.

उन्होने राजस्थान में बारिश कम होने और खारा पानी होने का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थानवासियों को कम बारिश होने के कारण काफी कष्ट उठाना पडता है विशेषकर हमारी माता बहनों को मीलों दूर से पानी लाना पडता है ,उनका आधा जीवन तो पानी के इंतजाम में ही निकल जाता है. एक समय था, जब पानी की कमी के कारण लोग लडकियों का रिश्ता नहीं करते थे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अकाल हमारे लिये चुनौती है ,लेकिन राजस्थान की बहादुर जनता के साथ मिलकर हमारी सरकार ने इसका सामना किया. उन्होंने कहा कि तेजी से गिर रहे भूमिगत जल स्तर की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाये है. पूरे प्रदेश में 100 शहरों और 18000 से अधिक गांवों को फलोराइड मुक्त स्वच्छ पानी मिलेगा , जिससे इन लोगों को भूमिगत जल पर निर्भर नहीं रहना पडेगा.

सोनिया गांधी ने पेयजल परियोजना को तय समय पर पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान ग्रामीण पेयजल एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना पूरी होने पर छह शहरों और 900 से अधिक गावों को स्वच्छ पानी मिलेगा. उन्होने कहा कि डा0 मनमोहन के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने कई उपलब्धियां अजिर्त की है सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने ,समाज के कमजोर वर्गो, आदिवासियों, महिलाओं सहित सभी वर्गो के लिए ऐतिहासिक योजनाएं शुरु की है. संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार ने किसानों का समर्थन मूल्य बढाया है, भूमि अधिग्रहण विधेयक संसद में पेश किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं को यात्रा करने पर किराये में तीस प्रतिशत की छूट देने और जायल में सरकारी महाविद्यालय खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने जनता से किये अधिकांश वायदे पूरे किये है, प्रदेशवासियों के चेहरे पर चमक है ,राजस्थान तेजी से विकास कर रहा है.

उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के साथ ही किसानों को दी जाने वाली बिजली की दरों में बढोत्तरी नहीं करने के वायदे को हमने निभाया है. किसानों को दी गई बिजली के मद में हमें बिजली कम्पनियों को 5000 करोड रुपये का भुगतान करना पडा है. समारोह को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा जितेन्द्र सिंह , नागौर सांसद ज्योति मिर्धा राज्य मंत्री मंजू मेघवाल ने भी सम्बोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें