कोच्चि : नैतिकता के ठेकेदारों के खिलाफ ‘हग ऑफ लव’ मुहिम छेडने वाले 10 छात्रों को यहां एक कॉलेज ने निलंबित कर दिया है.कोझिकोड के एक होटल में हमले के खिलाफ और ‘किस ऑफ लव’ मुहिम के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए महाराजा कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन का आयोजन किया था. कोच्चि के मरीन ड्राइव मैदान में दो नवंबर को ‘किस ऑफ लव’ का आयोजन होना था.
छात्रों का एक छोटा सा समूह कल दोपहर में एक बजे कॉलेज में जमा हुआ और कॉलेज प्रशासन की ओर से इस तरह की मुहिम के खिलाफ चेतावनी के बावजूद प्रदर्शन किया. कॉलेज के प्रधानाचार्य टी वी फ्रांसी ने बताया कि इस तरह के आयोजन के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी और 10 छात्रों को 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया.
मीडिया की सुर्खियों में आयी ‘किस ऑफ लव’ मुहिम का प्रदर्शन नहीं हो पाया था क्योंकि आयोजकों और इसके समर्थकों को पुलिस ने आयोजन शुरु होने से पहले ही हिरासत में ले लिया था.